सर्दी में बाल ना बढ़ने का कारण | Sardi Me Hair Growth Na Hone Ka Karan | Boldsky

Boldsky 2022-01-18

Views 4

Simply put, during winters, the air outside is dry and sucks-out all the moisture from your scalp, leading to hair and scalp problems. Since the surroundings are dry, your scalp dries out too, which in turn causes dandruff and makes your scalp itchy and smelly. An increase in dandruff can also contribute to increase in hair fall. Scientifically speaking, the hydrogen bonds in your hair strands become weak, resulting in dry hair, breakage, split ends. So, yes hair fall does increase in winter. Now that we’re established that, how can I stop hair fall problem in winter? You can’t stop it completely. But you can definitely prevent it and reduce it

महिलाओं की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होता है बाल। जब उनके बाद रेशमी, लंबे और मुलायम नजर आते हैं तो महिलाओं के अंदर नेचुरल कॉन्फिडेंस और सुंदरता दोनों झलकने लगती हैं। वहीं सर्दियों में अक्सर लोग अपने बालों को टोपी के अंदर या स्काफ में छिपा लेते हैं। ऐसे में बता दें कि सर्दियों में बाल झड़ने के पीछे या बालों की ग्रोथ ना होने के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको अपने इस वीडियो के माध्यम से बताएंगे कि सर्दी में अक्सर लोगों के बाल क्यों नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं...बालों का स्वास्थ्य और उसकी ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है उसकी सही देखभाल। हालांकि सर्दियों में लोग ज्यादा ठंड के कारण बालों की देखभाल नहीं कर पाते हैं। देखभाल से मतलब है लोग अपने बालों पर ठीक प्रकार से कंघी नहीं करते या वे सही समय पर बालों में तेल नहीं लगाते, जिसके कारण बाल न केवल रूखे हो सकते हैं बल्कि खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में हेयर रूटीन को अपनाए।

#SardiMeBaalNaBadhneKiVajah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS