आधार से एक दिन में कैश निकालने की लिमिट तय: NPCI ने नई गाइडलाइन जारी की

The Sootr 2022-01-20

Views 4

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार से जुड़े ट्रांजैक्शन (AePS transaction) की लिमिट सेट कर दी है। अब आप आधार से चलने वाले पेमेंट सिस्टम से निर्धारित संख्या में ही पैसे निकाल सकेंगे। ट्रांजैक्शन की लिमिट पहले से 50,000 रुपये तय थी जिसके बाद और भी नए नियम जोड़ दिए गए हैं। कोरोना काल में आधार से ट्रांजैक्शन की सुविधा बहुत तेजी से बढ़ी है क्योंकि लोगों ने अपनी नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए आधार से चलने वाली मशीनें जैसे कि माइक्रो एटीएम (micro ATM) या पीओएस मशीन (PoS Machine) से आसानी से प्राप्त किए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS