देश के 10 से ज्यादा राज्य कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं. ATM खाली हैं और बैंक तय मात्रा में नगदी दे रहे हैं. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. आज से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में पैसा हाथ में ना होने से शादी वाले घरों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग कैश किल्लत की वजह जानना चाहते हैं. सरकार का कहना है नोटों की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि से समस्या आई है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा बैंकों में कैश पर्याप्त है और अगले कुछ दिन में नगदी किल्लत दूर कर ली जाएगी. कैश की कमी पर RBI ने कहा है कि देश में कैश की कोई कमी नहीं है और करंसी के चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है. RBI ने बताया कि नोट छापने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. तीन दिन में नगदी संकट की समस्या दूर हो सकती है.