BJP and TMC supporters clashed on the birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose in Bhatpara, West Bengal. Both of them licked each other with sticks. The police present on the spot explained to the BJP and TMC workers. In fact, BJP MP from Barrackpore Arjun Singh had also reached here to attend the program. It is alleged that during this time some people of TMC had pelted stones on him. After this, BJP and TMC supporters got entangled in this manner. That started raining sticks on each other.
पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजी.मौके पर मौजूद पुलिस ने बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं से समझाइश की. दरअसल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी यहां पहुंचे थे.आरोप है कि इस दौरान टीएमसी के कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया था.इसके बाद देखते ही देखते बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में इस तरीके से उलझे कि एक दूसरे पर लाठियां ही बरसाना शुरु कर दिया.
#Bhatpara #BengalBJP #tmc
Bhatpara, Bhatpara Clashes, bjp leader arjun singh, Clash on Netaji Jayanti, Bengal BJP, Mamata government, Mamata Banerjee, TMC BJP Clash in Bhatpara, Sukanat Mazumdar, West Bengal BJP, Kolkata, BJP MP Arjun Singh, बंगाल बीजेपी, सुकांत मजूमदार, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह, उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा में फिर से संघर्ष की घटना, नेताजी की जयंती पर टीएमसी और बीजेपी समर्थक भिड़े, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़