Punjab में सियासी घमासान की पूरी तैयारी हो चुकी है। तीन प्रमुख दलों में से कुछ ने अपने मुख्यमंत्री चेहरों का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में सवाल यह है कि कांग्रेस, अकाली दल आम आदमी पार्टी में से कौन पंजाब की धरती पर अपना परचम लहराएगा और किसको जनता पसंद करेगी। आम आदमी पार्टी ने जहां भगवंत मान पर भरोसा दिखाया है वहीं कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के ही नाम के साथ आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं। अकाली दल सुखबीर सिंह बादल को सबसे बड़ा नेता और मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानती है।