You can consume aloe vera to get rid of the problem of kidney stone. Aloe vera has anti-inflammatory and antiseptic properties, so it is used to cure many diseases, one of which is kidney stone. Aloe vera juice contains minerals, vitamins, sugar, enzymes. Aloe vera has antimicrobial properties. Apart from the problem of stone in the kidney, it is also possible to prevent other kidney diseases like kidney failure by consuming aloe vera. In this Video, we will talk about how to use aloe vera to get rid of kidney stones.
किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने के लिए आप एलोवेरा का सेवन कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है जिनमें से किडनी स्टोन भी एक है। एलोवेरा जूस में मिनरल, विटामिन, शुगर, इंजाइम्स मौजूद होते हैं। एलोवेरा में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। किडनी में स्टोन की समस्या के अलावा एलोवेरा का सेवन करने से अन्य किडनी डिसीज जैसे किडनी फेलियर से भी बचाव संभव है। इस लेख में हम किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा को इस्तेमाल करने के तरीके पर बात करेंगे। डिहाइड्रेशन की समस्या, मोटापा, एलर्जी आदि ही किडनी में स्टोन का कारण होते है। किडनी स्टोन की समस्या पुरूष और महिला दोनों में हो सकती है, ये समस्या 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी हो सकती है। किडनी स्टोन होने पर इंडाइजेशन, बुखार, उल्टी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। कुछ लोगों को किडनी स्टोन मूव होने पर लोअर बैक पेन या एब्डॉमिनल पेन की समस्या भी हो सकती है। किडनी स्टोन की पुष्टी के लिए ब्लड काउंट, ब्लड शुगर टेस्ट, एक्सरे, सीटीस्कैन आदि टेस्ट किए जाते हैं, अगर आपको किडनी स्टोन के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो पहले डॉक्टर से जांच करवाएं फिर इलाज शुरू करें।
#KidneyStoneAloeVera