हर साल जब भी बजट पेश होता है....नई उम्मीदें परवान चढ़ती हैं... देश की तरक्की के लिए नया जोश दम भरता दिखाई देता है...जब देश का बजट तैयार होता है तो ये प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है... लंबे समय से इसकी तैयारी होती है... हजारों लोग दिन-रात एक करके पूरा हिसाब-किताब लगाते हैं...चलिए आपको दिखाते हैं बजट कैसे तैयार होता है इसका प्रोसेस क्या होता है.