#BudgetSession #Loksabha #Congress
लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा की शुरुआत होगी। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में विपक्ष को 12 घंटे और कांग्रेस को 1घंटे का समय दिया गया है। राहुल गांधी विपक्षी दलों की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे। और वे राष्ट्रपति के अभिभाषण, बजट और इस्राइल की कंपनी से पेगासस स्पाईवेयर खरीदी मामले को उठा सकते हैं। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार तय मानी जा रही है। बता दे कि लोकसभा में जहां राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे वहीं, दूसरी ओर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे।