देश स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के दुख से बाहर भी नहीं आया था कि अब मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है. बीआर चोपड़ा के महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार सोबती लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने मजबूत शरीर के दम पर एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Desh Swar Kokila did not even come out of the grief of the death of Lata Mangeshkar that now another bad news has come out from the entertainment world. Actor Praveen Kumar Sobti, who played Bhima in BR Chopra's Mahabharata, has passed away. He said goodbye to this world at the age of 74. It is being told that Praveen Kumar Sobti was battling illness and financial crisis for a long time. He started his career as a player on the basis of his strong body.
#Mahabharat #Bheem #PraveenKumarSobti