प्रवीण कुमार का निधन। Mahabharat Fame Praveen Kumar Sobti Passes Away Aged 74।
#PraveenKumarSobti #Mahabharat #PraveenKumarSobtiPassesAway
बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो, 'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। प्रवीण कुमार सोबती ने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था।