#Sonipat #ITBP #Jawan #SushilKumar #Train
Gohana के Ward 13 में Khasa School के पास रहने वाले एक ITBP के Jawan Sushil की Dies के बाद घर पर मातम सा छा गया है। Deceased Sushil Kumar की Chhattisgarh में पोस्टिंग थी। वह 1 February को एक महीने की छुट्टी काट कर वापस Duty पर Train से जा रहे थे। परिजनों के अनुसार वह ट्रेन में सो रहे थे।। Agra के पास वह अचानक चक्कर आने से वह Seat से गिर गए। जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। सुशील के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनके साथियों ने उन्हे Bhopal Aims में भर्ती करवाया। जहां उन्होंने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।