#Narnaul #RoadAccident #ITBPJawanDied
नारनौल में ग्रीन कोरिडोर 152-डी एक्प्रेस हाईवे पर स्थित गांव गोवाणा-दुबलाना टोल टैक्स के पास अलसुबह चार बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई। जबकि आर्मी में कार्यरत उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को निजी अस्पताल पहुंचाय जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वे दोनों अपने पिता की सेवानिवृत्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे।