वजन कम (weight loss) करने के लिए लोग बहुत से जतन करते हैं. लेकिन, कर नहीं पाते. क्योंकि वेट लॉस करने के लिए मेटाबॉलिज्म (metabolism) और डाइजेस्टिव सिस्टम (digestive system) दोनों ही अच्छे होने चाहिए. इसलिए, अगर आपको कुछ ही दिनों में अपनी तोंद गायब करनी है तो आप इन डिटॉक्स ड्रिंक्स (detox drinks) की मदद ले सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका वेट लॉस होगा बल्कि आपका इम्यून सिस्टम (immune system) भी बूस्ट होगा.