PM Modi on Kili Paul: सोशल मीडिया स्टार Kili Paul ने PM Modi को भी किया इंप्रेस। Kili Paul Videos
#PMModi #KiliPaul #KiliPaulVideos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मन की बात कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गानों को गुनगुनाकर (लिप-सिंकिंग) वीडियो बनाने वाले तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय हैं.