स्कोडा भारत में नई मॉडल स्लाविया को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह नई सेडान ब्रांड के एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिस पर कुशाक जैसे वाहनों को तैयार किया गया है. हाल ही में हमें स्कोडा स्लाविया के 1.0 लीटर इंजन को चलाने का मौका मिला और हमनें इसे बारीखी से परखा है. यह सेडान हमें कैसी लगी इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं.