#KalaRana #Gangster #Wanted #ReachedIndia #Thailand
Thailand में बैठकर India में अपना Gang चला रहे Gangster उर्फ Kala Rana को सोमवार को भारत पहुंच गया। करीब साढ़े चार साल पुराने अंबाला के बहुचर्चित आभूषण व्यापारी सुनील कुमार हत्याकांड से भी उसके तार जुडे़ मिले हैं। सुनील हत्याकांड की तफ्तीश हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और लूटे गए जेवरात बरामद करने हैं।