Global NCAP स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की Tata Safari और Tata Harrier का क्रैश टेस्ट करने वाला है। जानकारी सामने आ रही है इन दोनों SUVs का इसी साल Global NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि Tata Motors Global NCAP परीक्षणों से पहले अपनी उत्पादन लाइन में बदलाव कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी मौजूदा कारों और उनकी क्रैश रेटिंग के लिए उन्हे अपडेट भी कर सकती है।
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/tata-safari-and-harrier-could-be-crash-tested-by-global-ncap-this-year-details-020759.html