The ICC World Cup match between India vs Pakistan is currently being played at Bay Oval, New Zealand where Indian batsmen scored 244 runs for the loss of 7 wickets after the end of 50 overs. Let us tell you that after winning the toss, Indian captain Mithali Raj decided to bat first. The start looked good from the Indian batsmen where Mandhana scored 52 runs. Thanks to his innings, India managed to score 96 runs at the loss of 1 wicket. But after that the Indian team lost only 6 wickets at 114, losing wickets in bunches.
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इस वक़्त ICC विश्व कप का मुकाबला न्यूज़ीलैंड के बे ओवल में खेला जा रहा है जहा भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर की समाप्ति के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। बता दे की भारतीय कप्तान मिथाली राज ने आज टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत भारतीय बल्लेबाजों से अच्छी देखी जहा मंधाना ने 52 रन बनाए। उनकी इसी पारी के बदौलत भारत 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने गूछों में विकेट गवातें हुए 114 पर ही 6 विकेट गवां दिए।
#IndvsPak #IndvsPakWC2022 #PoojaVastrakar