#Rohtak #Rituali #Enmity #Khap
Rohtak के Rituali में चल रही Enmity को खत्म कराने के लिए अब विभिन्न खापों ने भी पहल शुरू की है। खाप प्रतिनिधियों ने गांव में जाकर उन तीनों परिवारों से बातचीत की, जिनके बीच रंजिश चल रही है। दरअसल0 84 khap प्रधान हरदीप अहलावत, प्रधान जयसिंह, इंद्र सिंह हुड्डा, सरपंच बारू, जगदीश और राजकुमार सुनारिया गांव में पहुंचे।