बेटियां बोझ नहीं हमारी ताकत हैं। समाज में बेटियों के प्रति सोच औऱ व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने में मप्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना बेहद सफल साबित हुई है। इस योजना की रूपरेखा तय करने से लेकर इसे अंजाम तक पहुंचाने में सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी.नरहरि प्रमुख शिल्पकारों में से एक रहे हैं। योजना की शुरुआत से लेकर इसकी सफलता की कहानी को उन्होंने अपनी कलम से एक खास किताब "बेटियां" में समेटा है। देखें साहित्य सूत्र में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अभिलाष खांडेकर के साथ उनका साक्षात्कार।