होलिका दहन के शुभ मुर्हूत और खास बना रहे हैं गजकेसरी, वरिष्ठा और केदार योग। Holi 2022

Jansatta 2022-03-14

Views 411

Holika Dahan Muhurat: दो साल कोरोना के दहशत के बाद रंगों का त्योहार होली एक फिर आ गया है। कोरोना का डर कम हुआ है, लिहाजा लोगों का जोश भी हाई है। होलिका दहन गुरुवार 17 मार्च को है, जबकि होली 19 मार्च के दिन। इस साल गजकेसरी, वरिष्ठा और केदार योग के होलिका दहन के साथ आगमन के चलते मान्यता है कि होली का शुभ असर सब पर होगा। मंदी खत्म होगी और बीमारियों से मुक्ति मिलेगी, ऐसी मान्यता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS