Holika Dahan will be done this year on Thursday, March 17, 2022 - The auspicious time for the worship of Holika Dahan will be from 9.20 to 10.31 minutes - This year about one hour for the worship of Holika Dahan Gajakesari Yoga will be formed on this day due to the relation of Jupiter with Moon. Along with this, Senior and Kedar Yoga will also be formed on this day . But the position of the planets will give victory over enemies and freedom from diseases...
होलिका दहन इस साल गुरुवार, 17 मार्च 2022 को किया जाएगा -होलिका दहन की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा -इस वर्ष होलिका दहन की पूजा के लिए लगभग एक घंटे का ही समय मिलेगा -इस दिन गुरु ग्रह की दृष्टि संबंध चंद्रमा से होने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा -इसके साथ ही इस दिन वरिष्ठ और केदार योग भी बनेंगे -होलिका दहन पर ये तीन शुभ योग पहली बार बनने जा रहे हैं -होलिका दहन पर ग्रहों की स्थिति से शत्रुओं पर विजय औ रोगों से मुक्ति मिलेगी..
#HolikaDahan2022