चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन करेंगे इस विधि से मां स्कंदमाता की पूजा, बढ़ेगा आत्मविश्वास और ज्ञान |Chaitra Navratri 2022|

News State UP UK 2022-03-29

Views 24

इस साल चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. जिसका पांचवा दिन मां स्कंदमाता (maa skandmata) को समर्पित होता है. इस दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता का पूजन होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार स्कंदमाता की आराधना करने से भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. संतान प्राप्ति के लिए स्ंकदमाता की आराधना करना लाभकारी माना गया है. तो, चलिए जान लें इस दिन पर मां की कथा, पूजा विधि और महत्व (maa skandmata puja vidhi and importance) के बारे में जान लें. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS