इस्लाम में रमजान माह को पवित्र महीना मानते हैं. इस माह में लोग सभी प्रकार की बुराइयों से दूर रहते हैं. पाक रमजान माह को अल्लाह से अपनी नजदीकियों को बढ़ाने का अवसर मानते हैं. इस माह में रोजा रखकर खुदा की इबादत की जाती है और अल्लाह अपने बंदों को रहमतें एवं बरकतें देते हैं. सूरज निकलने से लेकर सूरज के ढलने तक रोजा रखा जाता है. इस दौरान पानी तक नहीं पीते हैं. रोजा में अल्लाह अपने बंदों की कड़ी परीक्षा लेते हैं.
In Islam, the month of Ramadan is considered as a holy month. In this month people stay away from all kinds of evils. Pak considers the month of Ramadan as an opportunity to increase their closeness to Allah. In this month, God is worshiped by fasting and Allah gives mercy and blessings to his servants. The fast is kept from the time the sun rises till the sun sets. During this, do not even drink water.
#Ramadan2022 #Roza #Ramadanhistory