The days of Navratri are very special and it is forbidden to do many things during these days. In such a situation, the festival of Navratri is very special for everyone and this festival is meant to worship Goddess Durga. In such a situation, nine forms of the mother are worshiped in Navratri, that too for nine days. During this, fasting, worship recitation prevails everywhere and everyone is immersed in the devotion of Maa Durga. At this time, all the devotees fast for nine days and establish the idol of the mother, along with this they establish the Kalash and also follow many rules during that time. Let us tell you that there is a lot of importance of worshiping Goddess and fasting for nine days on Navratri and there are some rules for those who keep fast during these nine days. It is said that those who fast for nine days in Navratri should not cut their beard, mustache and hair during this fast. Now you must be thinking that why so? So let us tell you why this is so..?
नवरात्रि के दिन बहुत विशेष होते हैं और इन दिनों में बहुत से कामों को करना निषेध होता है. ऐसे में नवरात्रि का पर्व हर किसी के ले बहुत ख़ास होता है और यह पर्व माँ दुर्गा की आराधना करने का होता है. ऐसे में नवरात्र में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है वह भी नौ दिनों तक. इस दौरान सभी जगह व्रत, पूजा पाठ का माहैल रहता है और सभी मां दुर्गा की भक्ति में डूबे रहते हैं. इस समय सभी भक्त नौ दिन तक उपवास करते हैं और मां की मूर्ति की स्थापना करते हैं इसी के साथ वह कलश स्थापित करते हैं और उस दौरान कई नियमों का पालन भी करते हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है और इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं. कहा जाता है नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों..?
#ChaitraNavratri2022