Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 2023 कन्या पूजन कब | चैत्र नवरात्रि कन्या पूजन मुहूर्त 2023

Boldsky 2023-03-27

Views 16

Chaitra Navratri Kanya Pujan: चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विशेष आराधना की जाती है। नवरात्रि की महाष्टमी और महानवमी तिथि के दिन हवन और कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है। अष्टमी तिथि पर महागौरी का पूजन किया जाता है और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का। नवरात्रि में अष्टमी तिथि 29 मार्च को पड़ रही है। अष्टमी तिथि 28 मार्च को सायं 07: 02 मिनट से शुरू होगी और 29 मार्च को रात्रि 09:07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी और इसके बाद नवमी तिथि आरंभ हो जाएगी। महानवमी 29 मार्च को रात्रि 09: 07 से आरंभ होगी और 30 मार्च को रात्रि 11: 30 मिनट तक रहेगी। इसीलिए कन्या पूजन 30 मार्च को किया जाएगा।

Chaitra Navratri Kanya Pujan: 9 forms of Maa Durga are specially worshiped in Chaitra Navratri. On the day of Mahashtami and Mahanavami of Navratri, fasting is observed after Havan and Kanya Pujan. Mahagauri is worshiped on Ashtami Tithi and Maa Siddhidatri on Navami. Ashtami Tithi in Navratri is falling on 29th March. Ashtami Tithi will start at 07:02 PM on March 28 and end at 09:07 PM on March 29 and Navami Tithi will start after that. Mahanavami will start from 09:07 pm on 29th March and will remain till 11:30 pm on 30th March. That is why Kanya Pujan will be done on 30 March.

#ChaitraNavratri2023KanyaPujanKabHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS