Political Crisis in Sri Lanka: On the one hand, Sri Lanka is suffering financially that now a political crisis has also come in front of it. The entire cabinet has submitted its resignation to PM Mahinda Rajapaksa. In fact, a few days ago, a state of emergency was imposed in Sri Lanka, which is over. Sri Lanka is going through the worst phase at the moment.
श्रीलंका में राजनीतिक संकट: एक तरफ श्रीलंका आर्थिक तौर पर मार झेल ही रहा है कि अब उसके सामने राजनीतिक संकट भी आ खड़ा हो गया है. पूरे मंत्रिमंडल ने पीएम महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले से ही श्रीलंका में आपातकाल लागू किया गया था जो खत्म हो गया है. श्रीलंका इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.
#SriLanka #MahindaRajapaksa #OneIndiaHindi
Sri Lanka, Sri Lanka Emergency, Economic crisis in Sri Lanka, Political crisis in Sri Lanka, Mahinda Rajapaksa, resignation of entire cabinet in Sri Lanka, Sri Lanka News, श्रीलंका, श्रीलंका आपातकाल, श्रीलंका में आर्थिक संकट, श्रीलंका में राजनीतिक संकट, महिंदा राजपक्षे, श्रीलंका में पूरी कैबिनेट का इस्तीफा, श्रीलंका न्यूज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी