Comedian Kapil Sharma recently celebrated his 41st birthday. Many photo-videos of Kapil's birthday are becoming fiercely viral on social media. In these pictures, Kapil Sharma can be seen enjoying this special day with his wife Ginni Chatrath, mother and daughter Anaira. Let us tell you that Kapil's birthday comes on April 2. In these pictures of the birthday party going viral, Kapil can be seen posing with his friends as well. During the birthday party, not only Kapil but all the guests present there were seen in black dress. It can be seen in these pictures that Kapil's birthday has been celebrated at an outdoor location. A glimpse of how Kapil's birthday party went, can be seen on the Instagram account of singer Teji Bajwa. Teji has shared a video of Kapil's birthday celebration, in this video Kapil is seen enjoying and then dancing to the songs sung by Teji.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. कपिल के बर्थडे के कई सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में कपिल शर्मा को अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ, मां और बेटी अनायरा के साथ इस स्पेशल डे को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. आपको बता दें कि कपिल का बर्थडे 2 अप्रैल को आता है. वायरल हो रहीं बर्थडे पार्टी की इन तस्वीरों में कपिल को अपने दोस्तों के साथ भी पोज देते देखा जा सकता है. बर्थडे पार्टी के दौरान ना सिर्फ कपिल बल्कि वहां मौजूद सभी गेस्ट्स ब्लैक ड्रेस में नज़र आए. इन तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि कपिल का बर्थडे किसी आउटडोर लोकेशन पर सेलिब्रेट किया गया है. कपिल की बर्थडे पार्टी कैसी रही इसकी एक झलकी सिंगर तेजी बाजवा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलती है. तेजी ने कपिल के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में कपिल तेजी के गाये सॉन्ग्स पर एन्जॉय करते और फिर डांस करते नज़र आते हैं.
#KapilSharmaGrandBirthdayParty