Actor Yash: असल लाइफ के बागी हैं KGF के रॉकी भाई, जानें कैसे बने स्टार

NN Bollywood 2022-04-04

Views 27

इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म 'बागी' से काफी पहचान बनाई है. लेकिन असल जिंदगी में साउथ सुपरस्टार यश (Yash) बागी हैं. क्योंकि उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए चंद रुपये के साथ घर छोड़ने का बड़ा कदम उठा लिया था. उस दौरान उनकी उम्र काफी कम थी, लेकिन आंखों में सपने उतने ही बड़े. हालांकि, एक्टर को अपने इस कदम के बाद मंजिल तो मिल गई थी, लेकिन उस तक पहुंचने के रास्ते में उतनी ही रुकावटें थी. इसके बावजूद यश ने उन सभी अड़चनों को पार करते हुए आखिरकार इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली. आज लोग उनके इस कदर दीवाने हैं कि उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आज हम उनकी फिल्म की बात नहीं करेंगे, बल्कि इस मुकाम तक पहुंचने के सफर के बारे में बताने वाले हैं.
 
#KGFChapter2 #Yash  #KGF #KGF2releasedate 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS