himahal pradesh का जनजातीय जिले lahul spiti के स्नो प्वाइंटों में tourists का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। atal tunnel के नॉर्थ पोर्टल और sisu में snow अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, ऐसे में पर्यटकों ने चंद्रा घाटी के कोकसर snow point का रुख कर दिया है। यहां अटल टनल होकर हजारों पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सैलानियों ने यहां बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। koksar में पर्यटकों के आने से यहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।