मैनपुरी जिले के औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला अमर सिंह के पास शुक्रवार दोपहर को खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग की घटना से इलाके में हाहाकार मच गया। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन हवा के कारण आग बढ़ती ही जा रही थी। जब तक सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक आग से करीब 600 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नुकसान को देखकर किसानों के आंसू छलक पड़े। उनका कहना था कि कड़ी मेहनत के बाद गेंहू की फसल की थी, लेकिन आग ने सब बर्बाद कर दिया। पीड़ित किसानों से सरकार से मुआवजे की मांग की है।