शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरछा इलाके में स्थित ग्राम सेतखेड़ी में मंगलवार को अचानक एक खेत में आग लग गई। जिससे करीब सात बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कि टीम भी मौके पर पहुंची। किंतु तब तक किसान का काफी नुकसान हो चुका था। किसान अर्जुन सिंह पटेल के अनुसार करीब 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है।