धोनी पर क्यो चिल्लाए रवि शास्त्री |Ravi Shastri Shouted at Dhoni| Mahendra Singh Dhoni| Ravi Shahtri

Amar Ujala 2022-04-13

Views 65

#RaviShatri #MahendraSunghDhoni #IPL2022 #AsiaCup

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने जब तक बतौर कोछ जिम्मेदार संभाली टीम और विराट कोहली दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। रवि शास्त्री जब कोच रहे तो महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में नहीं थे। रवि शास्त्री क्रिकेट के साथ हमेशा से जुड़े रहे हैं और अब वह आईपीएल में कमेंट्री की दुनिया वापसी कर चुके हैं। रवि शास्त्री आईपीएल की कमेंट्री कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताएई जो कि सुर्खियों में आ गई। रवि शास्त्री ने आईपीएल में कमेट्री के दौरान बेहद दिलचस्प वाकया बताया। रवि शास्त्री ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी पर चिल्लाए थे और वह भी इतना तेज जितना वह शायद कभी नहीं चिल्लाए होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form