Vaishakh Month 2022, Vivah Shubh Muhurt: कल यानी कि 17 अप्रैल से वैशाख माह प्रारंभ हो चुका है. जो 15 मई को पूर्णिमा तक रहेगा. इस माह में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, खरीदारी आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. चलिए जानते हैं सभी शुभ संयोगों और शुभ मुहूर्तों के बारे में.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #VaishakhMonth #VaishakhMonth2022