बुरहानपुर में ग्रामीण नल जल योजना को लेकर जोर शोर से प्रचार किया गया था और मध्य प्रदेश का पहला ऐसा जिला जहां पर ग्रामीण नल जल योजना में कार्य भी पूर्ण कर लिया था लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी हकीकत भी सामने आने लगी है दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर पहुंचे और उन्होंने बुरहानपुर शहर को कई सौगात से भी नवाजा और इसी के साथ उन्होंने कहा कि बुरहानपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां पर ग्रामीण नल जल योजना में कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन अब इसकी हकीकत धीरे-धीरे सामने आ रही है आज जब ग्राम वैशाली के ग्रामीण पीने के पानी की समस्या को लेकर पहुंचे तो इस योजना की पोल खुल कर रह गई अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा