दोस्तों हमारे जीवन में नमक का बहुत उपयोग है दाल या सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो नुकसान और कम हो तो भी नुकसान। नमक हमारी आयु बढ़ाता भी है और नमक ही आयु घटता भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना जाता है तो अगर आपको किसी भी स्टील या लोहे के बर्तन में नमक रखते हैं तो यह चंद्र और शनि का मिलन होगा जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसके साथ ही ध्यान रखें कि नमक को किसी प्लास्टिक के पात्र में भी नहीं रखना चाहिए नमक को सिर्फ कांच के पात्र में ही रखें नहीं तो बुरा असर देता है।
#NamakPlasticKeDibbeMeRakhneSeKyaHotaHai