Maharashtra Breaking : Maharashtra के धुले शहर के बाद राज्य के नांदेड़ जिले में स्थानीय पुलिस ने शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के पास 25 तलवारों का जखीरा जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एक ऑटो रिक्शा में छिपाकर कर यह तलवार ले जाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. | Nanded News |
#Maharashtra #MaharashtraPolice #cacheofweapons #NandedNews