हिंदू कैलेंडर 2022 में अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya 2022) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, ये त्योहार अप्रैल या मई के महीने में मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 3 मई, मंगलवार (Akshaya Tritiya 2022 date) के दिन बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. तो, चलिए बताते हैं कि वो गलतियां (Akshaya Tritiya 2022 mistakes) कौन-सी हैं.
#AkshayaTritiya2022 #VaishakhMonth2022 #AkshayaTritiya2022Mistakes #NewsNation