Bollywood stars like to celebrate every festival with pomp. Every year Bollywood stars throw a lot of party during the festive season. However, this time Salman Khan has not organized an Eid party at his house. In such a situation, instead of Salman Khan, Arpita Khan has given Eid party to Bollywood stars. Bollywood stars gathered at Arpita Khan's house last night to celebrate Eid. Bollywood stars reached Arpita Khan's party in a very glamorous style. Now the pictures and videos of these stars are going viral on social media. In The Video, Karisma Kapoor hugs Salman Khan and The First Inside Video From Arpita Khan Eid Party Goes Viral.
बॉलीवुड सितारे हर त्योहार को धूमधाम से मनाना पसंद करते हैं। हर साल बॉलीवुड सितारे त्योहारों के मौसम में जमकर पार्टी देते हैं। हालांकि इस बार सलमान खान ने अपने घर पर ईद की पार्टी का आयोजन नहीं किया है। ऐसे में सलमान खान की जगह अर्पिता खान ने बॉलीवुड सितारों को ईद पार्टी दी है। बीती रात बॉलीवुड सितारे ईद का जश्न मनाने के लिए अर्पिता खान के घर पर जमा हुए। अर्पिता खान की पार्टी में बॉलीवुड सितारे काफी ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे थे। अब इन सितारों की तस्वीरें वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच सलमान खान को गले लगाते हुए और मस्ती मजाक करते हुए करिश्मा कपूर की तस्वीरें वायरल हो रही है साथ ही अर्पिता खान की ईद पार्टी के अंदर की पहली वीडियो भी अब सामने आ चुकी है ।
#SalmanKhanKarismKapoorEidParty