#Fatehabad #Miscreants #Ransacked #AshokNagar
Fatehabad में बीती रात एक परिवार ने Miscreants की फौज का कहर झेला। Ashok Nagar में 50 से ज्यादा Miscreants तलवारों से दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे। इसके बाद घर में जो भी सामान दिखाई दिया, उसे तोड़ दिया। एक बाइक को आग लगा दी। परिवार की महिला इसमें घायल भी हुई है। डायल-112 पर सूचना के बाद रात को पुलिस पहुंची जरूर, लेकिन तब तक बदमाश अपना काम कर जा चुके थे।