जब अटल बिहारी वाजपेयी ने चलाई थी 13 दिन की सरकार, मंत्रालय क्यों नहीं गए नाराज जॉर्ज फर्नांडिस

Jansatta 2022-05-16

Views 4

Siyasi Kissa Atal Government and George: 16 मई 1996 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए ने सरकार बनाई। बीजेपी की अगुवाई में बनी इस सरकार में तत्कालिन समता पार्टी की ओर से जॉर्ज फर्नांडिस को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। मगर जब मंत्रिपद का बंटवारा हुआ तो जॉर्ज नाराज हो गए और अपना पद संभालने सचिवालय में ही नहीं गए। इस मुद्दे पर अटल सरकार को संसद में शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा। अटल जी की वो सरकार तो 13 दिनों में गिर गई, मगर जॉर्ज के रूठने की यादें अब तक जेहन में ताजा हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS