Panna. 44 हजार करोड़ की लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना से एक तरफ जहां केन्द्र और राज्य सरकार बुंदेलखंड की तकदीर बदलने की बात कह रहे हैं... तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार में मंत्री रही कुसुम मेहदेले ने इस परियोजना पर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है...सरकार का दावा है कि यह परियोजना बुंदेलखंड में पानी की कमी से प्रभावित इलाकों के लिए लाभकारी होगी.... साथ ही मध्यप्रदेश के 9 जिलों में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी....कुसुम मेहदेले का कहना है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को पन्ना टाइगर रिज़र्व के लिए विनाशकारी बताया है उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पन्ना जिले को कोई लाभ नहीं होगा....पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे नेशनल पार्क नष्ट हो जायेगा, बहुत सारी उपजाऊ जमीन ख़राब हो जाएगी....उधर राज्य वन्य प्राणी बोर्ड के पूर्व सदस्य श्यामेन्द्र सिंह (बिन्नी राजा) भी कुसुम मेहदेले की बात से इत्तेफाक रखते हैं... उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा.....डैम बनने से टाइगर रिजर्व का 28 से 30 फ़ीसदी हिस्सा डूब में आ जाएगा और बाकि बचा एरिया 70 बाघों के लिए छोटा पड़ेगा...