Jabalpur. यहां जलसंकट की समस्या पर रहवासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है... पानी की समस्या को लेकर बीजेपी के पूर्व पार्षदों ने केंट बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन किया....इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीईओ का घेराव कर दिया.... और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई... बीजेपी के पूर्व पार्षद सुंदर लाल अग्रवाल सीईओ से बोले कि, अधिकारियों को फोन लगाओ तो वे फोन उठाते नहीं है...हम पूर्व पार्षदों की स्थिति कुत्ते जैसी हो गई है...इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...