इंदौर की विधानसभा पांच में गोमा की फेल के रहवासियों ने क्षेत्रीय पूर्व पार्षद की जमकर लू उतार दी। दरअसल गोमा की फेल स्तिथ भम्भी समाज की धर्मशाला के जीर्णोदार के लिए पूर्व पार्षद कविता कोवाल पूर्व एमआईसी मेंबर सूरज केरो पहुंचे थे। जैसे ही बीजेपी की पूर्व पार्षद और नेताओ ने भूमि पूजन करना शुरू किया, क्षेत्रीय महिलाओ ने विरोध करना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में पहुंची क्षेत्रीय महिलाओ ने पार्षद को जमकर खरी खोटी सुनाई। महिलाओ ने पार्षद पर क्षेत्र में विकास नहीं करने और मुलभुत सुविधाए नहीं मिलने के आरोप के साथ साथ जिस धर्मशाला का भूमि पूजन किया जा रहा था उसमे कुछ व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया।