Sehore. प्रदेश के कई जिले भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं...लेकिन बात जब प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की करें तो यहां के हालात बद से बदतर नजर आते हैं...इछावर के रामगढ़ गांव में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं...इस गांव के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर नदी से पानी लाना पड़ रहा है...यह पानी भी पूरी तरह पीने लायक नहीं है...गांव के कई छोटे बच्चे हाथों में पानी के बर्तन लेकर गंदा पानी भरने को मजबूर है....ग्रामीणों को छान कर यह पानी पीना पड़ रहा है....