CM Mamta Banerjee ने को आम लोगों को राहत देते हुए Petrol पर 2 रुपये 80 पैसे और Diesel पर 2 रुपये 3 पैसे की कटौती की घोषणा की. बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार 'तुगलकी' तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर हर राज्य के मामलों में दखलअंदाजी कर रही है. इतना नीचे तो हिटलर और स्टालिन भी नहीं गिरे थे.
#Mamtabanerjee #BJP #Petroldiesel #Amarujalanews