1947 के बाद भारत में एक तरफ बंटवारे की आग, दंगों का ज़हर और सत्ता की जद्दोजहद थी और दूसरी तरफ नेहरू-एडविना का परवान चढ़ता हुआ रिश्ता.....एक मुश्किल हालात में दोनों के करीब आने की कहानी बेहद रूमानी है... स्पेशल स्टोरी में आज कहानी जवाहरलाल नेहरू और एडविना माउंटबेटन के रिश्ते की....