Pandit Nehru and Edwina Mountbatten: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पाकिस्तान के मशहूर रंगकर्मी अनवर मकसूद (Theatre Artist Anwar Maqsood) 'साढ़े चौदह अगस्त' (Sade Chaudah August) नाम का नाटक लेकर आ रहे हैं। इस नाटक में दावा किया गया है कि इंडिया के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) और आखिरी ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) की पत्नी एडविना माउंटबेटन (Edwina Mountbatten) के बीच चिट्ठियों के आदान प्रदान का जरिया बनते थे पाकिस्तान के 'कायदे आज़म' मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah)...