Somvati Amavasya 2022 Shubh Muhurt, Puja Vidhi: The last Somvati Amavasya of the year 2022 is falling on 30 May. According to the Panchang, when Amavasya Tithi falls on a Monday, it is called Somvati Amavasya. Somvati Amavasya has been given utmost importance in Hinduism. On this day, married women keep a fast and worship Lord Shiva and Mother Parvati. It is believed that worshiping on this day prolongs the life of the husband and brings good fortune. Somvati Amavasya fast increases affection and harmony in married life...
Somvati Amavasya 2022 Shubh Muhurt, Puja Vidhi: साल 2022 की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 मई को पड़ रही है. पंचांग के मुताबिक़, अमावस्या तिथि जब सोमवार के दिन होती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं. हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा करती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या व्रत दांपत्य जीवन में स्नेह और सद्भाव भी बढ़ता है. इसके अलावा सुहागिनें संतान प्राप्ति के लिए भी सोमवती अमावस्या का व्रत रखती है. वीडियो में जानें सोमवती अमावस्या 2022 शुभ मुहूर्त और सोमवती अमावस्या पूजा विधि...
#SomvatiAmavasya2022