Singer Kanika Kapoor and her husband Gautam Hathiramani have got married a few days after tying the knot as per Hindu traditions. Kanika and Gautam wore white for their court wedding as they got their wedding registered in London ( Kanika Kapoor Wedding ). The couple also took vows according to Christian traditions. Kanika shared wedding photos on her Instagram account on Sunday, in which she is seen with her husband as well as mother-in-law.
सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और उनके पति गौतम हाथीरमणि (Gautam Hathiramani) ने हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद कोर्ट मैरिज किया है। कनिका और गौतम ने अपनी कोर्ट वेडिंग में सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी क्योंकि उन्होंने लंदन में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन (Kanika Kapoor Wedding) कराया था। कपल ने ईसाई परंपराओं के अनुसार वचन भी लिए। कनिका ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो अपने पति के साथ-साथ सास-ससुर के साथ भी दिखाई दे रही हैं।
#KanikaKapoorCourtMarriageViral